Breaking News

भारत में कोरोना वायरस, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हुई, 11 लोग हुए पूरी तरह ठीक

नई दिल्ली। भारत में घातक हो चुके कोरोना वायरस की वजह से देश में दूसरी मौत हुई है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले कर्नाटक में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई थी। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है जिसमें दिल्ली और कर्नाटक से एक-एक मौत शामिल है। अब तक 11 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कम से कम 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले पाए गए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे हेल्थ इमरजेंसी नहीं करार दिया है और लोगों से भयभीत नहीं होने की अपील की है।

दिल्ली में कुछ फार्मेसियों ने कीमतों में बढ़ोतरी के कारण N95 मास्क की बिक्री बंद कर दी है। कनॉट प्लेस में कोरोना वायरस महामारी के बीच फार्मासिस्टों ने बताया कि हमने N95 मास्क बेचना बंद कर दिया है क्योंकि होल सेलर इसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं और यदि हम ग्राहकों से अधिक पैसे मांगते हैं तो वे हमारे साथ लड़ते हैं।

तिहाड़ जेल अधिकारियों के मुताबिक जेल में एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। सभी कैदियों की जाँच की गई है और लक्षण प्रदर्शित नहीं किए गए हैं, नए कैदियों की जांच की जा रही है और उन्हें 3 दिनों तक अलग-अलग वार्डों में रखा जाएगा। वर्तमान में जेल में लगभग 17,500 कैदी बंद हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, केसिनो, बोट क्रूज़ और डिस्को क्लब बंद हो गए। हालांकि, सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) और हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर हो रही तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

कर्नाटक: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच बेंगलुरू में सभी मॉल बंद कर दिए गए हैं। राज्य में अगले सप्ताह तक सभी मॉल, थिएटर, नाइट क्लब, पब और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।

इंफोसिस ने जानकारी दी है कि उसने एहतियात के तौर पर बेंगलुरु में अपनी एक सैटेलाइट बिल्डिंग खाली करने का फैसला लिया है, क्योंकि उनका एक कर्मचारी संदिग्ध मरीज के साथ एक व्यक्ति के संपर्क में था। कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए हुबली रेलवे स्टेशन पर विशेष चिकित्सा सहायता डेस्क सेटअप; अब तक, हबबॉलि-धारवाड़ संभाग में कोरोनावायरस का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

 हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण राज्य के सभी सरकारी, निजी कॉलेज और स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले-वे स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

 नागालैंड: सूचना और जनसंपर्क विभाग डीआईपीआर के मुताबिक गृह विभाग ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी करें कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क और हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।

 

महाराष्ट्र: सरकारी अस्पताल से भागे पांच संदिग्ध मरीजों में से तीन आए वापस

महाराष्ट्र में दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 19 पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो नए मामले मुंबई और अहमदनगर से सामने आए हैं। नागपुर में कोरोना वायरस के चार संदिग्धों समेत पांच लोग एक सरकारी अस्ताल से भाग गए। हालांकि, उनमें से तीन लोग वापस अस्पतला आ गए हैं। अब आइसोलेशन वार्ड के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। पांच संदिग्ध मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। पांचों में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई थी जबकि चार की रिपोर्ट आनी बाकी थी। पांचो लोग कैंटीन में कुछ खाने के लिए गए थे जहां से वो अपने घरों के लिए भाग गए। 

पटना जंक्शन पर रेलवे अस्पताल में विशेष आइसोलेशन वार्ड स्थापित


बिहार में कोरोनोवायरस के लिए एहतियात के तौर पर पटना जंक्शन पर रेलवे अस्पताल में विशेष आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। डॉ श्यामल दास ने कहा कि यह सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ 10-बिस्तर वाला वार्ड है। एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago