लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब डराने लगी है। प्रदेश में पहली बार एक दिन में ढाई हजार से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दरअसल गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस के 2529 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 मामले सामने आए थे। इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1298 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2529 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 58 हजार 104 पर पहुंच गई है। इनमें से 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 21 हजार से अधिक मरीज हैं जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हम लगातार अपनी टेस्ट क्षमता को बढ़ा रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 54 हजार 897 सैंपल की जांच की गई। अभी तक राज्य में कुल 16 लाख 54 हजार 651 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस जांच करने के मामले में तीसरे नंबर पर है।

होम आइसालेशन में रहने वाले व्यक्तियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी

अमित मोहन प्रसाद ने इसे पहले बुधवार को बताया था कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट आने पर कंट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट आने पर अब तक 3,50,437 लोगों को कंट्रोल रूम की ओर से फोन कर जानकारी हासिल की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस रोगियों को कुछ शर्तों के साथ होम आइसालेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। होम आइसालेशन में रहने वाले व्यक्तियों के लिए टोल फ्री नम्बर-18001805146 जारी किया गया है। इस नंबर पर वे अपने स्वास्थ्य संबंधी अपडेट दे सकते हैं। होम आइसालेशन में रह रहे लोगों के लिए थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर अपने पास रखना अनिवार्य है। आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दिन में दो बार अपने तापमान और ऑक्सीजन स्तर की जांच कर कंट्रोल रूम को बताना होगा।

error: Content is protected !!