अबुधाबी। (Corona virus: India’s medical team reaches UAE)।कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैलने से परेशान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मदद के लिए भारत ने हाथ आगे बढ़ाया है। भारत से 105 डॉक्टरों और नर्सों की एक मेडिकल टीम यहां पहुंच गई है। ये टीम यूएई के अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के इलाज में वहां के मेडिकल स्टाफ की मदद करेगी। इस टीम में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल हैं। गौरतलब है कि यूएई में कोरोना संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और करीब ढाई सौ लोगों की मौत हो चुकी है।  

यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर ने बुधवार को कहा, “दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते हैं। हमारी मेडिकल टीम का यहां पहुंचना इस बात का एक और सबूत है।” 

यूएई की वेबसाइट “द नेशनल” के मुताबिक, “भारत से जो टीम अबुधाबी पहुंची है, उसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ है। ये सभी क्रिटिकल केयर यानी गंभीर मरीजों के इलाज में एक्सपर्ट हैं। इन्हें इतिहाद एयरलाइन्स की चार्टर्ड फ्लाइट से लाया गया है। ये सभी यूएई के अलग-अलग अस्पतालों में गंभीर मरीजों का इलाज करेंगे।”

यूएई ने मांगी थी मदद

दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने पर यूएई ने भारत समेत कुछ देशों से मदद मांगी थी। भारत के राजदूत पवन कपूर ने कहा, “यह दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण है। हमने हमेशा इस महामारी के खिलाफ जंग में मिलजुलकर लड़ने को बढ़ावा दिया है। भारत और यूएई ने यह साबित भी किया है कि दोनों देश एक-दूसरे की कितनी मदद करते हैं।” 

105 लोगों की इस मेडिकल टीम में 75 ऐसे हैं जो भारत में काम करते हैं। 30 यूएई में काम करने वाले भारतीय हैं। ये लोग छुट्टियां मनाने देश लौटे थे लेकिन लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए। यूएई की वीपीएस हेल्थ केयर मेडिकल सर्विस के डॉक्टर नाबिल देबोनी ने कहा, “भारत से आई टीम क्रिटिकल केयर में एक्सपर्ट है। हम जानते हैं कि ये लड़ाई कितनी मुश्किल है। हमने पहले अपनी सरकार से बातचीत की। इसके बाद भारतीय दूतावास को जरूरत के बारे में बताया। मदद भेजने के लिए हम उनके आभारी हैं।”  

error: Content is protected !!