नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लोगों का सहयोग नहीं मिलने की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हम सबको एक साथ आना है। पूरा देश मिलकर ही कोरोना वायरस को हरा सकता है। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1478 मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच कोरोना वायरस ने देश में 3 और लोगों की जान ले ली है। इन्हें मिलाकर मंगलवार को यह समाचार लिखे जाने तक देश में संक्रमण से 45 मौतें हो चुकी हैं। चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया। यहां 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वे पंजाब पुलिस से रिटायर हुए थे। इसके अलावा केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के अफसर के मुताबिक, उसकी किडनी फेल हो चुकी थी। मध्य प्रदेश के इंदौर में 49 साल की महिला जरीन बी ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, वह डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर की भी मरीज थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ताजा बयान भी स्वास्थ्य मंत्रालय के कहे की पुष्टि कर रहा है। मंगलवार को निजामुद्दीन मरकज मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में 97 में से 24 केस मरकज के हैं। मरकज से जिन लोगों को निकाला गया है उनमें से बहुत सारे केस पॉजिटिव आ सकते हैं। 1548 लोगों में से 441 में कोरोना के लक्षण मिले हैं। 1107 को क्वारंटाइन कर दिया गया है। हालांकि लोकल ट्रांसमिशन कंट्रोल में है।
केजरीवाल ने कहा कि इतनी बड़े स्तर पर मेल-मिलाप करना करना बहुत गलत है। नवरात्र चल रहे हैं। मंदिरों में कोई नहीं है, गुरुद्वारे खाली हैं, मक्का खाली है, वेटिकन सिटी खाली है। ये (कोरोना वायरस) ऐसी बीमारी है जिससे बड़े-बड़े देश भी नहीं बचे, ऐसी स्थिति में भी अगर हम गैरजिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो बहुत दिक्कत होगी।