रियाद। सऊदी अरब में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि सऊदी अरब सरकार इस साल की हज यात्रा रद्द करने पर विचार कर रही है।
सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से ब्रिटेन के दैनिक “फाइनेंशियल टाइम्स” ने कहा कि हालात का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया जा रहा है और कई परिस्थितियों पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा सऊदी अरब हज यात्रा के लिए आने वाले लोगों की संख्या में भारी कटौती पर भी विचार कर सकता है। यदि इस साल की हज यात्रा रद होती है तो 1932 में राजवंश की स्थापना के बाद पहली बार ऐसा होगा।
जुलाई के आखिर में होने वाली यह हज यात्रा दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक है। इस दौरान 20 लाख से अधिक मुस्लिम सऊदी अरब की यात्रा कर धार्मिक आयोजन में भाग लेते हैं।
इंडोनेशिया समेत कई मुस्लिम देश अपने नागरिकों को नहीं भेजेंगे
“गल्फ न्यूज” की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं, ने इस साल अपने नागरिकों के हज में भाग लेने से मना कर दिया है। इंडोनेशिया से लगभग 2,20,000 लोग इस सालाना धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेते हैं। शुक्रवार को मलेशिया ने भी कह दिया कि वह इस साल अपने लोगों को हज यात्रा पर नहीं भेजेगा। जिन अन्य देशों ने अब तक इस साल के लिए हज यात्रा रद की है, उनमें सिंगापुर, कंबोडिया, थाईलैंड और ब्रुनेई शामिल हैं।