जिनेवा। भारत में भले ही कोरोना वायरस लॉकडाउन के पांचवें चरण (अनलॉक 1.0) में तमाम रियायतें दे दी गई हों पर हकीकत तो यही है कि देश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। भारत समेत कई देशों में रोजाना जितने नए केस सामने आ रहे हैं वे डराने वाले हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठऩ (WHO) ने कहा है कि अमेरिका, रूस, ब्राजील और भारत जैसे बड़े देशों में ये बीमारी ज्यादा फैल रही है।
WHO के अनुसार, “ज्यादा आबादी वाले देशों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण रोजाना रिकॉर्ड संख्या में मामले सामने आ रहे हैं और यह वायरस की वैश्विक गतिविधि में बदलाव को दर्शाता है।”
विश्व स्वास्थ्य संगठऩ के आपात स्थिति मामलों के प्रमुख माइकल रयान ने मीडिया को बताया कि मामले इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि महामारी एक ही समय पर कई गुना ज्यादा आबादी वाले देशों में फैल रही है। रयान ने इस बात को भी खारिज किया कि ज्यादा जांच करने से मामले बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका समेत कुछ देशों ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी का कारण अधिक जांच करने को बताया है। उन्होंने कहा कि हम नहीं मानते हैं कि यह जांच करने की वजह से हो रहा है।
रयान ने यह भी कहा कि कई देशों में अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और मृतकों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। निश्चित रूप से वायरस ने अपने पैर जमा लिए हैं। महामारी कई बड़े देशों में बढ़ रही है। अमेरिका, दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में हालात खराब हो रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका, ब्राजील, रूस और भारत में देखने को मिल रहा है। इन देशों में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है। हालांकि, भारत में जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है, उसी रफ्तार से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। इस वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को है।