बीजिंग। (“wartime emergency” in Beijing) कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया को महीनों गुमराह करते रहे चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। हालात बिगड़ते देख बीजिंग में “युद्धकालीन आपातकाल” (Wartime emergency) लागू कर दिया गया है।
राजधानी बीजिंग के दक्षिणी प्रांत में कोरोना वायरस के नए मामलों के मद्देनजर 11 आवासीय एस्टेट में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। बीजिंग के करीब स्थित शिनफादी मीट मार्केट में मिले नए संक्रमण के मामलों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। यहां स्थित आस-पास के नौ स्कूलों और किंडरगार्टेन को बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि चीन के ही वुहान के सीफूड (seafood) मार्केट में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामनेआया था। महामारी के दोबारा दस्तक को लेकर चीन में हड़कंप की स्थिति है।