लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च से 27 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। इसके दौरान प्रदेश की सारी सीमाएं सील होंगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि कर्फ्यू भी लगाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इस समय प्रदेश के के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बस सेवा, मेट्रो रेल और वायुसेवा बंद रखना का आदेश दिया है। दूसरे राज्यों से बसों के आवागमन बंद करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के एक शहर से दूसरे शहर को बसों का आना-जाना भी बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। मास्क के अनावश्यक उपयोग से बचें, हर किसी को मास्क की आवश्यकता नहीं है। मास्क का अनावश्यक उपयोग करके हम तनाव बढ़ा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 34
उत्तर
प्रदेश में कोरोना वायरस बड़े शहरों तक सीमित न रहकर पीलीभीत, कैराना और जौनपुर जैसे छोटे शहरों में भी पहुंच रहा है। सोमवार को
कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए थए जबकि मंगलवार को कैराना में कोरोना का नया मामला
सामने आया। इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है।
शामली जेले के कैराना में दुबई
से लौटे युवक में कोराना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शहर में खलबली मची
है। इसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। प्रदेश में अभी तक आगरा, लखनऊ व नोएडा के 8-8, गाजियाबाद के 3 जबकि लखीमपुर
खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, शामली, पीलीभीत और जौनपुर के 1-1
व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।