Breaking News

कोरोना वायरस लॉकडाउन : खेतों से ही खरीदी जाएगी उपज, घर बैठ ऑनलाइन पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर कई कदम उठाए हैं। इसके तहत उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओँ की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही किसानों की उपज खेतों से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी, मुनाफाखोरी पर लगातार कार्रवाई के साथ ही अवैध शराब के खिलाफ तीन दिन का विशेष अभियान चलाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के हालात और लॉकडाउन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को फसल कटाई के लिए आने-जाने में कोई असुविधा न हो। स्थानीय प्रशासन नियमों का सरलीकरण कर उनकी सहायता करे। फसलों की खरीद और मंडी की व्यवस्था को सुचारु बनाया जाए। हर हालत में किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना सुनिश्चित किया जाए। योगी ने कहा कि वैकल्पिक क्रय के रूप में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से गांव या खेत से ही उपज की खरीद की जाए। इस पूरी प्रक्रिया में शारीरिक दूरी के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा, नर्सिंग, पैरामेडिकल आदि की ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था को मजबूत करें। दूरदर्शन से संपर्क कर शैक्षिक गतिविधियों में उसकी भी मदद ले सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी राज्य विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन पठन-पाठन शुरू कर दिया है। कई विषयों का ई-कन्टेंट तैयार कर लगातार अपलोड किया जा रहा है, जिन्हें छात्र घर पर ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण पर्वों के मद्देनजर धर्मगुरुओं से करें बात, घर में ही मनाए जाएं सभी पर्व

मुख्य़मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से आयोजित न किया जाएं। लोग घर पर ही धार्मिक अनुष्ठान करें। कई महत्वपूर्ण पर्व आने वाले हैं। प्रशासन और पुलिस धर्मगुरुओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर सभी पर्व घर में ही मनाने अपील कराएं। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, छात्र, अभिभावक, शिक्षक सहित सभी लोग आरोग्य सेतु एप को अपनाएं। यह एप कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं को बचाने में उपयोगी है।

बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago