Breaking News

कोरोना वायरस लॉकडाउन : खेतों से ही खरीदी जाएगी उपज, घर बैठ ऑनलाइन पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर कई कदम उठाए हैं। इसके तहत उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओँ की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही किसानों की उपज खेतों से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी, मुनाफाखोरी पर लगातार कार्रवाई के साथ ही अवैध शराब के खिलाफ तीन दिन का विशेष अभियान चलाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के हालात और लॉकडाउन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को फसल कटाई के लिए आने-जाने में कोई असुविधा न हो। स्थानीय प्रशासन नियमों का सरलीकरण कर उनकी सहायता करे। फसलों की खरीद और मंडी की व्यवस्था को सुचारु बनाया जाए। हर हालत में किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना सुनिश्चित किया जाए। योगी ने कहा कि वैकल्पिक क्रय के रूप में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से गांव या खेत से ही उपज की खरीद की जाए। इस पूरी प्रक्रिया में शारीरिक दूरी के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा, नर्सिंग, पैरामेडिकल आदि की ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था को मजबूत करें। दूरदर्शन से संपर्क कर शैक्षिक गतिविधियों में उसकी भी मदद ले सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी राज्य विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन पठन-पाठन शुरू कर दिया है। कई विषयों का ई-कन्टेंट तैयार कर लगातार अपलोड किया जा रहा है, जिन्हें छात्र घर पर ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण पर्वों के मद्देनजर धर्मगुरुओं से करें बात, घर में ही मनाए जाएं सभी पर्व

मुख्य़मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से आयोजित न किया जाएं। लोग घर पर ही धार्मिक अनुष्ठान करें। कई महत्वपूर्ण पर्व आने वाले हैं। प्रशासन और पुलिस धर्मगुरुओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर सभी पर्व घर में ही मनाने अपील कराएं। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, छात्र, अभिभावक, शिक्षक सहित सभी लोग आरोग्य सेतु एप को अपनाएं। यह एप कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं को बचाने में उपयोगी है।

बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago