नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के मद्देनदर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की। लोगों को जागरूक करने के लिए मोदी खुद गमछे को ही मास्क जैसे लगाए नजर आए। उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे उपलब्ध हैं, कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी उन्हें सुझाव दे सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों को भरोसा दिलाया कि राज्यों के सुझावों पर गौर किया जाएगा।
इस बैठक के बाद इस बात की अटकलें तेज हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉकडाउन 2 हफ्ते और बढ़ा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आज (शनिवार) रात या फिर रविवार सुबह लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल, देश में घोषित 21 दिन के लॉकडाउन की समयसीमा 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। अगर 2 हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ता है तो फिर यह समयसीमा 28 अप्रैल तक बढ़ जाएगी। वैसे, ज्यादा संभावना इस बात की है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंजाब के मुख्यमंत्र अमरिंदर सिंह ने उद्योग और कृषि क्षेत्रों के लिए विशेष रियायतों के अलावा कम से कम एक पखवाड़े (15 दिन) तक देश भर में लॉकडाउन की सिफारिश की, साथ ही उन्होंने रैपिड टेस्टिंग किट की भी मांग की। अमरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार ने पहले ही 1 मई तक कर्फ्यू या पूर्ण लॉकडाउन का फैसला कर लिया है और सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जून तक बंद कर दिया गया है। आदेश तक राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का सुझाव दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्रराज्यीय सड़क, रेल, हवाई सुविधाओं पर प्रतिबंध जारी रखने की सलाह दी। साथ ही राज्यों को सीमाओं के भीतर आर्थिक गतिविधियों को करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बैठक के बाद बताया कि उन्होंने बताया कि चर्चा महत्वपूर्ण थी। इस बैठक में राज्यों में लागू की जाने वाली रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सब कुछ कर रही है।
इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी चेहरे पर मास्क (गमछा) पहने नजर आए। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर आदि वीडिय़ो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन लगाए जाने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्रियों के साथ 2 अप्रैल की बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए साधनों पर चर्चा की थी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…