नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनें अब 14 अप्रैल 2020 तक रद्द कर दी हैं। रेल मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी। गौरतलब है कि इससे पहले यात्री ट्रेनें 31 मर्च तक रद्द की गई थीं। हालांकि इस दौरान मालगाड़ी चलेंगी, ताकि देश में रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कमी न हो।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। अभी तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 562 हो गई है। इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। बुधवार को बिहार और मिजोरम में एक-एक, मध्य प्रदेश में पांच, तेलंगाना में तीन, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में पांच और राजस्थान में चार नए मरीज मिले हैं।

error: Content is protected !!