Breaking News

कोरोना वायरस : उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 982 पॉजिटिव मिले, मंत्री मोती सिंह की पत्नी भी संक्रमित

लखनऊ। (UP Corona Virus) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार ने शुक्रवार को पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। 27,565 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 982 पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे से लेकर शासन तक हड़कंप मच गया। इससे पहले बीती दो जुलाई को 817  और 19 जून को भी 817 कोरोना मरीज मिले थे। प्रदेश में अभी तक 810991 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। 

संक्रमण की चपेट में मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग के कर्मचारी भी आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के बाद उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मेडिकल कॉलेज के नौ जूनियर डॉक्टर, मुरादाबाद में तहसीलदार तथा रामपुर में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।

देश के सबसे अधिक आबादी वले प्रदेश में अब तक कुल 25,454  कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जबकि 749 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 17,597 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में शुक्रवार की रात तक कोरोना के 7451 एक्टिव केस थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों में जिन 14 लोगों की मौत हुई, उनमें आगरा, गाजियाबाद और सहारनपुर के दो-दो तथा मेरठ, नोएडा, रामपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, झांसी, मैनपुरी, चंदौली और वाराणसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह की ट्रूनेट जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने के बाद अब दूसरा सैंपल लिया गया है। शुक्रवार शाम मोती सिंह की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई। मोती सिंह फिलहाल लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

बीते चौबीस घंटों के दौरान जो नए 982 मरीज मिले हैं उनमें आगरा में 23, मेरठ में 24, नोएडा में 96, लखनऊ में 70, कानपुर में 44, गाजियाबाद में 140, सहारनपुर में 18, फिरोजाबाद में एक, मुरादाबाद में 28, वाराणसी में 34, रामपुर में दो, जौनपुर में आठ, बस्ती में दो, बाराबंकी में 32, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में चार, बुलंदशहर में 29, सिद्धार्थनगर में नौ, अयोध्या में 11, गाजीपुर में दो, अमेठी में सात, आजमगढ़ में 21, बिजनौर में छह, प्रयागराज में 23, संभल में नौ, बहराइच में दो, संत कबीर नगर में आठ, प्रतापगढ़ में छह, मथुरा में नौ, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 18, मुजफ्फरनगर में 11, देवरिया में 13, रायबरेली में तीन, गोंडा में पांच, अमरोहा में एक, अंबेडकरनगर में छह, बरेली में 14, इटावा में 13, हरदोई में चार, महाराजगंज में चार, फतेहपुर में चार, कौशांबी में आठ, कन्नौज में पांच, पीलीभीत में तीन, शामली में तीन, बलिया में 14, जालौन में तीन, बदायूं में 12, बलरामपुर में आठ, भदोही में पांच, झांसी में 13, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में एक, मिर्जापुर में 21, फर्रुखाबाद में दो, उन्नाव में 11, बागपत में 27, औरैय्या में एक, श्रावस्ती में एक, एटा में एक, बांदा में चार, हाथरस में पांच, मऊ में 11, चंदौली में दो, कानपुर देहात में दो, शाहजहांपुर में तीन, कासगंज में दो, कुशीनगर में 14, महोबा में तीन, सोनभद्र में दो, हमीरपुर में दो और ललितपुर में एक मरीज मिला है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

6 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

6 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

11 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago