Breaking News

कोरोना वायरस : अमेरिका में पसरा मौत का सन्नाटा, 24 घंटों में 2108 लोगों की मौत

वाशिंगटन। कोरोना वायरस ने महाशक्ति अमेरिका को घुटनों पर ला दिया है। देश के एक बड़े हिस्से में मौत का सन्नाट पसरा हुआ है। शुक्रवार की रात जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2 हजार से ज्याद लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। अब तक किसी भी देश में इस संक्रमण की वजह से 24 घंटों में इतनी मौतें नहीं हुई थीं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, इन 24 घंटे में अमेरिका में 2108 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत हुई है। देश में अब तक 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 18586 पहुंच गई है जबकि 496535 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण इटली के बाद अमेरिका में सार्वाधिक मौतें हुई हैं। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से 40 भारतीयों की मौत, 1500 से ज्यादा संक्रमित

 अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित 40 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की मौत हो चुकी है जबकि 1500 से ज्यादा संक्रमित हैं।बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले भारतीय-अमेरिकी नागरिकों में 17 केरल, 10 गुजरात, चार पंजाब, दो आंध्र प्रदेश और एक उड़ीसा का है। इनमें से ज्यादातर 60 वर्ष से अधिक के थे  जबकि एक शख्स 21 वर्ष का था।

विभिन्न समुदाय के नेताओं द्वारा जारी सूची के अनुसार न्यूजर्सी राज्य में एक दर्जन से अधिक भारतीय-अमेरिकियों की मौत हुई है। इसी तरह न्यूयॉर्क में 15 भारतीय-अमेरिकियों की मौत हुई है। चार भारतीय-अमेरिकियों की मौत की रिपोर्ट्स पेंसिल्वेनिया और फ्लोरिडा से भी आई है। टेक्सास और कैलिफोर्निया दोनों जगहों में एक-एक भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि की गई है।

सामुदायिक नेताओं के अनुमान के मुताबिक न्यूजर्सी में 400 से अधिक और न्यूयॉर्क में 1,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। न्यूयॉर्क शहर में कई भारतीय-अमेरिकी टैक्सी ड्राइवरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जान गंवाने वालों में सुन्नोवा एनालिटिकल इंक के सीईओ हनमंथ राव मारेपल्ली भी शामिल हैं। उनका निधन न्यूजर्सी के एडिसन में हुआ। वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे।

इटली में 18849 मौतें, 147577 संक्रमित


कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 18 हजार को पार कर 18849 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 147577 हो गई है। पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने शुक्रवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 570 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को मृतकों की संख्या में कमी आई है।

फ्रांस में कोरोना से 13 हजार से अधिक लोगों की मौत

फ्रांस में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके संक्रमण के कारण अब तक 13 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस की स्वास्थ्य एंजेसी के प्रमुख जेरोम सैलोमन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सैलोमन ने बताया कि फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान 987 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 13197 पहुंच गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago