लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिना मास्क के 30 अप्रैल तक किसी को भी घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। मास्क नहीं पहनने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश के 15 जिलों के हॉट कलस्टर (हॉटस्पॉट) को सील किया जा रहा है। इनमें लखनऊ, बरेली,आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महराजगंज,सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती जिले शामिल हैं।
सरकार के अनुसार आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, लखनऊ, कानपुर और नोएडा में 12-12, वाराणसी, महाराजगंज और सहारनपुर में 4-4, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और शामली में 3-3, सीतापुर और बरेली में 1-1 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भी बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। इस आदेश की अवहेलना करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।