Breaking News

कोरोना वायरस : अभी सुधरे नहीं हैं हालात, WHO ने कहा “नए और खतरनाक” चरण का खतरा

जिनेवा। पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका कोरोना वायरस नित नए गुल खिला रहा है। भारत समेत कुछ देशों में इसकी रफ्तार थमने में नहीं आ रही तो चीन में यह पलटवार कर रहा है। हालांकि कुछ देशों में इस महामारी का असर कम होने लगा है। दुनियाभार में इसके लाखों ऐसे मरीज भी मिले हैं जिनमें प्रत्यक्ष तौर पर कोई लक्षण नहीं थे पर जांच में वे पॉजिटिव पाए गए। बहरहाल, कोरोना वायरस के इस अजीबोगरीब व्यवहार के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जो चेतावनी दी है, उसने सरकारों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। WHO ने कोरोना वायरस महामारी के “नए और खतरनाक” चरण की चेतावनी दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने शुक्रवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दुनिया कोरोना वायरस महामारी के एक नए और खतरनाक चरण में है। अधिकतर लोग घरों में बंद रहकर तंग आ गए हैं लेकिन हालात अभी सुधरे नहीं हैं। वायरस अभी भी तेजी फैल रहा है। अमेरिका के साथ ही दक्षिण और पश्चिमी एशिया में भी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं जो चिंता का विषय है।”

दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। अमेरिका और ब्राजील इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन दोनों ही देशों के राष्ट्रपति शुरुआत में इस वायरस को हल्के में लेते रहे और कड़े उपायों का खुलकर विरोध किया। इस लापरवाही का परिणाम सबके सामने है। ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। कोलंबिया और मैक्सिको में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इन कम क्षेत्रफल और आबादी वाले देशों में मरने वालों का आंकड़ा क्रमश: 2,000 और 20,000 के पार निकल गया है। हालांकि, कुछ यूरोपीय देशों में संक्रमण की दर में कमी देखी गई है। इसके मद्देनजर ब्रिटेन ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए अलर्ट के स्तर को घटा दिया है। 

समय के साथ कई देशों ने लॉकडाउन जैसे कड़े उपायों को हटा लिया है ताकि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके। लेकिन, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि लॉकडाउन हटाने को लेकर जल्दबाजी खतरनाक हो सकती है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago