Breaking News

कोरोना वायरस अपडेट : बरेली, लखनऊ समेत यूपी के 15 जिलों के हॉट स्पॉट होंगे सील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बरेली, लखनऊ समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान इन सभी जगह कर्फ्यू  जैसे हालात रहेंगे और कोई भी बाहर नहीं निकल सकेगा। इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि हॉटस्पॉट इलाकों  में कर्फ़्यू वाले अंदाज में लॉकडाउन होगा। यह आदेश आज (बुधवार) रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के फैलने के सबसे ज्यादा मामले इन्हीं जिलों से आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थीने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इन 15 जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और आवश्यक समान की होम डिलिवरी होगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इन 15 जिलों को पूरी तरह सील करने की बात कही थी लेकिन इसके कुछ देर बाद ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने संशोधित आदेश की जानकारी दी।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में तब्लीगी जमात से जुड़े बहुत सारे लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजीटिव रिपोर्ट आयी है। इसके चलते संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण हों वह तुरंत अपने जिले मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करे, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। आगरा, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, सीतापुर, फिरोजाबाद, शामली, बरेली, बस्ती, महराजगंज, इन 15 जिलों को हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह सील कर आवश्यक सामान की घर-घर सप्लाई होगी। इन जिलों में जारी हुए पासों की भी समीक्षा होगी। बहुत सारे पासों को निरस्त किया जाएगा। अब सिर्फ स्वास्थ्य, पुलिस व अन्य अति आवश्यक कार्यों में लगे लोगों का ही पास नया बनेगा। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह कम से कम पास जारी करें। अब इन जिलों के हर चौराहे, नुक्कड़ सील कर पुलिस तैनात की जाएगी। जरूरत की सामग्री ऑनलाइन मिलेगी।

ये जिले किए जाएंगे सील

बरेली, नोएडा, गाज़ियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, महराजगंज, बस्ती, बुलंदशहर, शामली, कानपुर, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

15 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago