लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बरेली, लखनऊ समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान इन सभी जगह कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे और कोई भी बाहर नहीं निकल सकेगा। इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि हॉटस्पॉट इलाकों में कर्फ़्यू वाले अंदाज में लॉकडाउन होगा। यह आदेश आज (बुधवार) रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के फैलने के सबसे ज्यादा मामले इन्हीं जिलों से आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थीने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इन 15 जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और आवश्यक समान की होम डिलिवरी होगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इन 15 जिलों को पूरी तरह सील करने की बात कही थी लेकिन इसके कुछ देर बाद ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने संशोधित आदेश की जानकारी दी।
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में तब्लीगी जमात से जुड़े बहुत सारे लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजीटिव रिपोर्ट आयी है। इसके चलते संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण हों वह तुरंत अपने जिले मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करे, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। आगरा, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, सीतापुर, फिरोजाबाद, शामली, बरेली, बस्ती, महराजगंज, इन 15 जिलों को हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह सील कर आवश्यक सामान की घर-घर सप्लाई होगी। इन जिलों में जारी हुए पासों की भी समीक्षा होगी। बहुत सारे पासों को निरस्त किया जाएगा। अब सिर्फ स्वास्थ्य, पुलिस व अन्य अति आवश्यक कार्यों में लगे लोगों का ही पास नया बनेगा। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह कम से कम पास जारी करें। अब इन जिलों के हर चौराहे, नुक्कड़ सील कर पुलिस तैनात की जाएगी। जरूरत की सामग्री ऑनलाइन मिलेगी।
बरेली, नोएडा, गाज़ियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, महराजगंज, बस्ती, बुलंदशहर, शामली, कानपुर, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…