चेन्नई। कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित डीएमके विधायक जे. अंबाजगन ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। इस खतरनाक बीमारी से मारने वाले वह पहले ब़ड़े नेता हैं। वह 2 जून से अस्पताल में भर्ती थे।

निजी अस्पताल डॉ. रेला इंस्टीट्यूट ऐंड मेडिकल सेंटर ने एक बयान में कहा है, “कोविड-19 के कारण उन्हें (जे. अंबाजगन) निमोनिया हो गया था। उनकी स्थिति गंभीर थी और उनकी तबियत आज तड़के तेजी से बिगड़ गई।” अस्पताल ने बताया कि वेंटिलेटर पर रखे जाने सहित हर प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने अपने विधायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इमोशनल पोस्ट भी लिखी। स्टालिन ने उन्हें भाई कहते हुए संबोधित किया और कहा कि वह हमेशा लोगों की सेवा के लिए समर्पित थे। लोगों के लिए वह एक जलती हुई मशाल थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान अंबाजगन ने कड़ी मेहनत की। खास तौर पर महामारी के समय लोगों तक डीएमके के अभियानों को लेकर गए। दुर्भाग्यवश वह भी कोरोना संक्रमित हो गए।

3 जून से वेंटिलेटर पर थे

डीएमके ने अपेन शीर्ष नेताओं में शामिल जे. अंबाजगन के बलिदान को सलाम किया है और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। अंबाजगन किडनी संबंधी गंभीर बीमारी से पहले से ग्रसित थे। उन्हें 3 जून को वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार नजर आ रहा था लेकिन सोमवार को उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी।

error: Content is protected !!