नयी दिल्ली। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है, मगर अब तक कोरोना अभी काबू से बाहर ही है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3604 नए मामले सामने आये हैं और कोविड-19 से 87 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 70756 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 70756 केसों में 46008 एक्टिव केस हैं, वहीं 22455 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 868 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 23401 हो गई है। तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति….
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 23401 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 4786 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 868 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7233 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 73 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2129 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 3785 हो गई है, जिनमें से 221 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1747 लोग ठीक हो चुके हैं।
गुजरात: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 8541 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 513 लोगों की मौत हो चुकी है और 2780 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 8002 हो गई है। यहां इस महामारी से 53 की मौत भी हो चुकी है और 2051 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2018 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 975 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 45 की मौत भी हुई है।
बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 747 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 377 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 3573 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1758 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 3988 मामले सामने आ चुके हैं। 113 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 2264 लोग ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 2063 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 499 की मौत हो चुकी है। इनमें से 190 लोग ठीक भी हो चुके हैं।