Korana Virus,Jamati,Obscene Acts With Nurses,

गाजियाबाद। निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकले जमाती गाजियाबाद में भी नीचता की हदें पार करने आमादा हैं। यहां एमएमजी अस्पताल में भर्ती 13 जमाती क्वारंटाइन वार्ड में महिला मेडिकल स्टाफ के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं और बिना पैंट के घूम रहे हैँ। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस से इस बारे में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि इंदौर में भी जमातियों को संरक्षण देने वालों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला कर दिया था। अभी यह मामला थमा नहीं कि गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती जमातियों ने अपनी हरकतें शुरू कर दी हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि जमाती वार्ड के अंदर अश्लील गाने सुनते हैं । बिना पैंट के घूमते हैं। महिला कर्मचारियों से बीडी सिगरेट तक मांगते हैं। नर्स व अन्य महिला मेडिकल स्टाफ को देखकर टिप्पणियां करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि ऐसे हालात में इनका इलाज करना संभव नहीं है।

इस वार्ड में कुल 32 कोरोना संभावित मरीजों को रखा गया है। इनमें 13 लोग मरकज से निकले हैं और इन्हें अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। अब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर नगर कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. मनीष मिश्रा ने तहरीर मिलने की पुष्टि की। कहा कि इस संबंध में थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं। इस संबंध में जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

By vandna

error: Content is protected !!