बरेली। बरेली में कोरोना संक्रमण रुकने को नाम नहीं ले रहा है। अब तीनल और पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे विभाग में हड़कम्प है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानि एसएसपी कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आये अन्य पुलिसकर्मियों के भी सैम्पल भी जांच के लिए भेजे गये हैं। बता दें कि पिछले दिनों सीबी गंज थाने के 12 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाने को 48 घण्टों के लिए सील किया गया था।
पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद एसएसपी ने दो दिन के लिए कार्यालय बंद रखने का आदेश दिया है। कार्यालय को दो दिन बाद 10 जुलाई को फरियादियों के लिए खोल जाएगा। इसकी सूचना एसएसपी कार्यालय के गेट पर चस्पा कर दी गई है।
पिछले दिनों सीबीगंज थाने में पहले दो दरोगा और 10 अन्य पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद सीबीगंज थाने को 48 घंटे के लिए सील कर सैनेटाइज्ड किया गया था। पुलिस विभाग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब किसी थाने को 48 घंटे के लिए बंद किया गया हो। हालांकि इस दौरान सीबीगंज थाने का कार्य परसाखेड़ा पुलिस चौकी से संचालित किया गया था। उस दौरान यहां के स्टाफ को परसाखेड़ा के छोर पर स्थित डीपीएस में क्वारेंटीन किया गया था।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…