बिना मास्क होने पर आइजी का चालान , up police,coronavirus-updates,

कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का महत्व बताने के लिए कानपुर के आईजी ने जनता को संदेश दिया। पुलिस अगर सड़क पर चलने वालों से मास्क के लिए रोक-टोक या पूछताछ करती है तो इसका मुख्य कारण जीवन सुरक्षा ही है। यदि कोई व्यक्ति सड़क पर बिना मास्क के दिखेगा तो आने वाले दिनों में पुलिस उस पर सख्ती बरतेगी। यह संदेश देने के लिए शहर की पुलिस ने शनिवार को बिना मास्क होने पर आइजी का चालान काटा है।

आइजी ने स्वयं कराया अपना चालान

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इससे बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना आवश्यक है। आइजी मोहित अग्रवाल ने शनिवार को यही संदेश दिया। उन्होंने चंद सेकेंड के लिए अपने मुंह से मास्क हटने की वजह से अपना चालान कराया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क पर कोई भी बिना मास्क के दिखाई न पड़े।

कुछ क्षणों के लिए मुंह से हटा था मास्क

आइजी शनिवार को डेंजर जोन बने बर्रा का निरीक्षण करने गए थे। वह गाड़ी से उतरे तो उन्होंने मास्क लगाया हुआ था। अधिकारियों से बातचीत के दौरान कुछ सेकेंड के लिए उन्होंने मुंह से मास्क उतार दिया, लेकिन जब उन्हें ध्यान आया कि नियमानुसार सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना जरूरी है तो उन्होंने बर्रा इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि वह उनका चालान करें। इसके बाद पुलिस ने आइजी का 100 रुपये का चालान किया। आइजी ने बताया कि यह एक साधारण सी घटना थी, लेकिन संक्रमण को देखते हुए ये चूक है, इसलिए उन्होंने स्वयं का चालान कराया। इसको आईजी ने अपने ट्विटर हैण्डिल पर शेयर किया। साथ ही एडीजी जोन ने इसे री-ट्वीट किया है।

By vandna

error: Content is protected !!