BareillyLive : जनपद बरेली में बढ़ते हुए साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक तथा साईबर सेल को आवश्यक/त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। दिनांक 10.01.2023 को श्री विशाल पुत्र रामभजन नि0 कटरा चांद खां थाना बारादरी जनपद बरेली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात कॉलर द्वारा उनको भ्रमित कर उनके क्रेडिट कार्ड व बैंक खाते से 1,13,258 रूपये की धनराशि निकाल ली गयी थी। उपरोक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली द्वारा तत्काल साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया जिसके उपरान्त साईबर क्राईम सेल द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बरेली के निर्देशन में तत्काल आवश्यक कार्यवाही की गयी। जिसके परिणामस्वरूप आवेदक विशाल उपरोक्त की निकली सम्पूर्ण धनराशि 1,13,258 रूपये में से 64,900 रूपयों को आवेदक के क्रेडिट कार्ड/खाते में वापस करवाया गया।
इस साईबर क्राईम मिशन को पूरा करने वाले टीम के सदस्य रहे 1. निरीक्षक कृष्णवीर सिंह, प्रभारी साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
2. हे0 का0 933 सचिन कुमार, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
3. हे0 का0 904 अरूण कुमार, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
4. का0 2779 शिवम कुमार, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
5. का0 1682 मनोज कुमार, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
6. का0 462 श्याम सुन्दर, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करें। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें ।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…