नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) के खिलाफ धरना-प्रदर्शनों में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के मंसूबे बेहद खतरनाक हैं। उसकी गिरफ्तारी से पहले तक सिर्फ यही माना जा रहा था कि वह असम को भारत से अलग करना चाहता है लेकिन गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ से खुलासा हुआ है कि वह भारत को इस्लामिक देश बनाने का मंसूबा रखता है। शरजील फिलहाल दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शरजील इमाम कट्टरपंथ से बहुत ज्यादा प्रभावित है और उसे गिरफ्तारी का कोई मलाल नहीं है।
“शरजील ने पुलिस के सामने कबूला है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वीडियो में भड़काऊ भाषण देने वाला शख्स वही है। उसने कहा, ‘वीडियो मेरा ही है कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है लेकिन यह मेरा पूरा क्लिप नहीं है। …पूरा वीडियो एक घंटे का है और मैं भाषण देते-देते उसी क्रम में जोश-जोश में बोल गया।” फिलहाल उसके भाषण वाले विडियोज को फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
शरजील से पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारियों का मानना है कि शरजील ने सोच-समझ कर रणनीति के तहत यह भाषण (एएमयू वाला) दिया है। स्पेशल सेल के मुताबिक शरजील सेल्फ रेडिक्लाइज बहुत ज्यादा है। इसने पूछताछ में क्राइम ब्रांच को बताया उसे अपने दिए गए भाषण पर कोई पछतावा नही है और वह अपना विरोध जारी रखेगा।
पुलिस ने शरजील को बिहार के जहानाबाद से मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसने असम को देश के बाकी हिस्से के काटनेवाला भड़काऊ भाषण दिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब दिल्ली पुलिस द्वारा उससे की गई पूछताछ में नई-नई जानकारियां सामने रही हैं। पुलिस सूत्र बताते हैं कि शरजील इमाम कट्टरपंथी है और मानता है कि भारत को इस्लामिक देश होने चाहिए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शरजील के पास मटीरियल (संदिग्ध जानकारी) बहुत है। अब तक उससे हुई बातचीत से पता चला है कि उसके पीछे कुछ हद तक पीएफआई का भी हाथ है। लेकिन, इसकी पुष्टि के लिए अभी और समय चाहिए।“
सूत्रों
ने बताया कि पूछताछ में लगी टीमें शरजील इमाम को कुछ देर एक स्थान पर पूछताछ करके
दूसरी जगह शिफ्ट कर दे रही हैं, ताकि वह मानसिक दबाब में रहे और बिना किसी
ज्यादा जद्दोजहद के उससे ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो सके। पुलिस से बचने के
लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा शरजील तीन-चार दिन से ठीक से सो नहीं पाया था। मंगलवार को
गिरफ्तार होने के बाद से भी वह लगातार चल ही रहा है, या फिर उससे पुलिस टीमें
पूछताछ कर रही हैं।
बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत
ने शरजील इमाम को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। उसके बाद आधी रात बीतने
के बाद तक दिल्ली पुलिस की तमाम टीमों उससे पूछताछ करती रहीं। इस दौरान नींद की
खुमारी और पुलिस का भय उसकी आंखों और चेहरे पर साफ-साफ झलक रहा था। वह सोना चाह
रहा था लेकिन पुलिस उसे जगाकर कम समय में ज्यादा से
ज्यादा जानकारियां लेने को बेताब थी। पुलिस का मानना है कि थकान की आड़ लेकर शरजिल
सिर्फ रिमांड का समय किसी तरह से गुजार देना चाहता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…