बीजिंग। (Dangerous pneumonia more than corona virus) दुनियाभर में कोरोन वायरस संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे चीन ने यह चेतावनी दोकर सनसनी फैला दी है कि कजाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) से भी ज्यादा खतरनाक निमोनिया फैल रहा है। कजाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास का कहना है कि “अगर ये दुनियाभर में फैल गया तो तबाही आ जाएगी।” हालांकि, कजाकिस्तान ने चीन के इस दावे को झूठा करार दिया है। कजाकिस्तान का कहना है कि चीनी दूतावास का समाचार झूठा (Fake News) है।
चीन ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर बताया कि अत्रायु, अकटोबी और शिमकेंट में मध्य जून के बाद से इस खतरनाक निमोनिया केमामलों में तेजी आई है। चीन ने कजाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। दूतावास ने कहा है, “कजास्तिान में फैल रही इस बीमारी से मृत्युदर कोरोना वायरस से भी ज्यादा है। देश का स्वास्थ्य विभाग निमोनिया वायरस पर रिसर्च कर रहा है लेकिन वायरस को पहचान नहीं पाया है।”
चीनी दूतावास ने कहा है, “कजाकिस्तान में अज्ञात निमोनिया से वर्ष के पहले 6 महीनों में 1,772 लोगों की मौत हुई जिसमें 628 लोग जून में मारे गए हैं।” हालांकि, चीन की ओर से यह संकेत नहीं दिया गया है कि यह बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित है या नहीं। इस दौरान कुछ चीनी विशेषज्ञों ने कहा कि इस निमोनिया को चीन में फैलने से रोकने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। गौरतलब है कि कजाकिस्तान की सीमा चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र से लगती है।
उधर, कजाकिस्तान ने चीन के दूतावास के बयान पर आधारित चीनी मीडिया खबरों को फेक न्यूज करार दिया है। मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि बैक्टीरिया, फंगस और वायरस के साथ-साथ अनजान स्रोतों से होने वाले निमोनिया इन्फेक्शन विश्व स्वास्थ्य संगठनों के मानकों के अंदर ही हैं। कजाकिस्तान में नए तरीके के निमोनियो को लेकर चीनी मीडिया की जानकारी गलत है।