नई दिल्ली। ग्लोबल ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने डाटा प्रोटेक्शन मामले पर संसद की संयुक्त समिति के सामने उपस्थित होने से इन्कार कर दिया है। इसके चलते सरकार कंपनी पर दंडात्मक कार्रवाई कर सकती है। संसद से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भाजपा के सांसदों ने समिति के सामने आने से अमेजन के इन्कार को संसद के विशेषाधिकारों का उल्लंघन बताया है। अमेजन को समिति के सामने 28 अगस्त को उपस्थित होना था।
डाटा प्रोटेक्शन पर संसद की संयुक्त समिति की प्रमुख मीनाक्षी लेखी का कहना है कि अमेजन द्वारा उपस्थित होने से इन्कार किए जाने के बाद समिति एकमत से उस पर सरकार की ओर से कार्रवाई किए जाने के पक्ष में है। संसदीय समिति ने एकमत से यह राय बनाई कि अगर अमेजन के प्रतिनिधि 28 अक्टूबर को भी पेश नहीं होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी को गंभीरता से लिया जाएगा। संसद के सूत्रों ने कहा कि इसको लेकर अमेजन के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. इसे संसद के विशेषाधिकार का हनन माना जा सकता है।
पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन विधेयक-2019 पर संसद की संयुक्त समिति की बैठक आगामी 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली है। इस बैठक में अमेजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को संयुक्त समिति के सामने मौखिक बयान देने के लिए 28 अक्टूबर का दिन तय किया गया है। पेटीम और गूगल को इस समिति के सामने 29 अक्टूबर को उपस्थित होना है।
पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन विधेयक-2019 पर संसद की संयुक्त समिति का गठन 11 दिसंबर 2019 को किया गया था। संसद की वेबसाइट के मुताबिक इस समिति के सदस्यों में मीनाक्षी लेखी, एसएस अहलूवालिया, पीपी चौधरी, राजीव चंद्रशेखर, डेरेक ओ ब्रायन आदि शामिल हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…