Breaking News

डेविस कप मुकाबलाः भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान जाने से इन्कार

नई दिल्ली। भारत के टेनिस खिलाड़ियों ने डेविस कप के मैच के लिए पाकिस्तान जाने से इन्कार कर दिया है। भारतीय टेनिस टीम के सदस्यों ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) को एक पत्र लिखकर कहा है कि वे डेविस कप के मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। ऐसे में अब राष्ट्रीय टेनिस संस्था को दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) को पत्र लिखकर वेन्यू को बदलने की मांग करनी होगी। 

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “भारतीय खिलाड़ी दोनों देशों के बीच पनपे तनाव के कारण पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं हैं। हम इंतजार करेंगे कि आइटीएफ क्या कहती है। भारतीय टेनिस टीम ने एआईटीए को भी लिखा है कि यह मुकाबला किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो। इसलिए एआईटीए भी फिर से आईटीएफ  को न्यूट्रल वेन्यू के लिए पत्र लिखेगी।”

आपको याद होगा कि इसी साल सितंबर में एआईटीए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले डेविस कप के मुकाबले के लिए नई तारीखों का ऐलान किया था। बताया गया था कि इसी साल नवंबर 29 और 30 या फिर नवंबर 30 और 1 दिसंबर को मैच हो सकते हैं। ये द्विपक्षीय मुकाबला पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होगा। हालांकि, एक बयान में एआइटीए ने कहा था कि 4 नवंबर को सुरक्षा परिस्थितियों की जांच होगी कि क्या यह मुकाबला इस्लामाबाद में होगा अथवा किसी और जगह शिफ्ट किया जाएगा। 22 अगस्त को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले डेविस कप के मुकाबलों को वहां की सुरक्षा जांच कराने के बाद स्थगित कर दिया था जो सितंबर में होना था। 

दरअसल, आतंकवाद और सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान के बेहद खराब रिकॉर्ड के चलते तमाम देश अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं हैं। कुछ साल पहले श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले के बाद से स्थिति और बिगड़ी है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध अपने सबसे तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।

आपको बता दें, भारत सरकार ने अगस्त महीने के पहले हफ्ते में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था, जिसके कारण पाकिस्तान आगबबूला हो गया था। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago