बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शेरगढ़ में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़े सर्राफ से ढाई किलो चांदी और सोना लूट लिया। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी है।
शेरगढ़ कस्बे के श्रीराम ज्वैलर्स के मालिक कल्याण राय उर्फ सेवाराम को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनके हथियार सटाकर ढाई किलो चांदी और सोना छीन लिया और फरार हो गए। क्षेत्र के एक बड़े आभूषण व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में एसपी देहात और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं।