Breaking News

पुलिस हिरासत में मौत : अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन, वाशिंगटन समेत 40 शहरों में कर्फ्यू

वाशिंगटन। (George Floyd Death Protest) अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के खिलाफ जारी  हिंसक विरोध प्रदर्शन देशभर में फैलता जा रहा है। हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि रविवार को वाशिंगटन समेत अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया। 5,000 नेशनल गार्ड सदस्य सक्रिय हो गए हैं और जरूरत पड़ने पर अन्य 2000 अन्य तैनात हो सकते हैं।

राष्ट्रपित निवास व्‍हाइट हाउस के बाहर भी प्रदर्शन हिंसक हो गया जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। अमेरिका में प्रदर्शन न्यूयॉर्क से लेकर टुल्सा और लॉस एंजिलिस तक हो रहे हैं। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बढ़ते तनाव के बीच वाशिंगटन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

अमेरिका के हर कोने में इस वक्त अशांति और हिंसा का माहौल है। प्रदर्शन 40 शहरों तक पहुंच गया है। प्रदर्शन की आग टुल्सा और लॉस एंजिलिस तक फैल गई प्रदर्शन के दौरान कारों और प्रतिष्ठानों में आग लगा दी गयी, हर तरफ इमारतों की दीवारों पर स्प्रे करके “मैं सांस नहीं ले सकता” लिख दिया गया है, व्हाइट हाउस के दरवाजों के पास एक कूड़ेदान में आग लगा दी गई।

200 साल पुराने चर्च में आग

वाशिंगटन में 200 साल पुराने सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च के तहखाने में आग लग गई है। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर विरोध प्रदर्शन वाशिंगटन और अन्य अमेरिकी शहरों में हिंस रूप ले लिया है और इस दौरान कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं।

बिडेन ने विरोध प्रदर्शन स्थल का दौरा किया

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को ट्विटर पर देशभर के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करने का संदेश देते नजर आए   तो वहीं जो बिडेन ने चुपचाप अपने गृहनगर विलमिंगटन, डेलावेयर के विरोध प्रदर्शन स्थल का दौरा किया और कुछ प्रदर्शनकारियों से बात की। वह अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं। इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है।

ह्यूस्टन शहर में 100 से अधिक गिरफ्तार

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन के दौरान ह्यूस्टन शहर में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से आइएएनएस ने जानकारी दी की ह्यूस्टन  पुलिस ने रविवार सुबह ट्वीट किया कि विभिन्न अपराधों को लेकर 100 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 

भूमिगत बंकर में ले जाए गए ट्रंप

वाशिंगटन में शुक्रवार रात व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के भूमिगत बंकर में ले जाया गया।  द न्यू यॉर्क टाइम्स के हवाले से एक समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने व्हाइट हाउस की ओर रुख किया। सिक्रेट सर्विस और संयुक्त राज्य अमेरिका पार्क पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका।

क्या है मामला

गौरतलब है कि ये विरोध-प्रदर्शन पिछले दिनों जॉर्ज फ्लोयड नाम के एक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत के विरोध में हो रहे हैं। फ्लोयड की गर्दन पर श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा घुटना रखे जाने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में दिखता कि पुलिसअधिकारी अपने घुटने से लगभग आठ मिनट जॉर्ज फ्लोयड की गर्दन दबाए रखता है। इस दौरान फ्लोयड सांस रुकने की बात कहता नजर आता है। इसे लेकर लोगों में काफी रोष है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

6 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

6 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

6 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

7 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago