एक्ट्रेस पूनम पांडे , सर्वाइकल कैंसर, #PoonamPandey #CervicalCancer #पूनमपांडे #PoonamPandeyDeath,

बॉलीवुड की खूबसूरत बोल्ड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। पूनम पांडे की उमर महज 32 साल थी। पूनम पांडे के परिवारवालों की ओर से ये जानकारी उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई है। इस खबर से उनके सभी फैन्स शॉक्ड हैं। पूनम पांडे के निधन की खबर पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है।

पूनम पांडे जिनका आज सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया अगर हम उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो लॉस्ट 4 दिन तक भी उनकी हँसती खेलती तस्वीरें और रील्स पोस्ट होती थीं किसी को कोई भी अंदाज़ा नहीं था कि पूनम पांडे इतनी बड़ी लड़ाई अपने आप से ही लड़ रहीं हैं क्योंकि तीन दिन पहले एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक थी। पूनम 29 जनवरी को एक इंवेट में नजर आई थी, जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रूज पर हुए इवेंट में भाग लेने पूनम पांडे पहुंची हुई थी। एक्ट्रेस ब्लैक लेदर लुक ट्राउजर और व्हाइट टॉप पहने दिखीं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अपनी जिंदगी के बैलेंस की बात की थी। वहीं आज दो फरवरी को उनके निधन की पोस्ट ने सबको सदमे में डाल दिया है। पूनम पांडे की इस वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। एक यूजर का कहना है कि अगर उसे कैंसर था तो वह इन सब में सामान्य रूप से कैसे शामिल होती है। असल में कोई मुझे बताए कि क्या हो रहा है। स्वीकार नहीं कर सकता कि वह मर गई। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि यह मर्डर है। कई फॉलोअर्स ने दुख जाहिर करते हुए उनकी आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।

By vandna

error: Content is protected !!