लखनऊ। कोरोना वायरस ने अब उत्तर प्रदेश में भी लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है। इससे संक्रमित दो लोगों ने बुधवार को दम तोड़ दिया। बस्ती निवासी युवक की गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई जबकि मेरठ के मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अभी भी 105 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं और करीब चार सौ लोग संदिग्ध हैं।
बस्ती के युवक ने गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल में दम तोड़ा। यह प्रदेश में किसी कोरोना पॉजिटिव की पहली मौत है। इतनी कम उम्र में मौत का देश में यह पहला मामला है। केजीएमयू लखनऊ के मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह के मुताबिक गोरखपुर से जो सैम्पल आया था, वह जांच में पॉजिटिव मिला है। गोरखपुर में हुई जांच भी सही थी। केजीएमयू से क्रास चेक होना था। इसमें भी मामला सही पाया गया। जिस युवक की मौत हुई है वह युवक बस्ती जिले के तुरकहिया मोहल्ले का रहने वाला था। उसकी उम्र 25 साल थी और वह परचून की दुकान चलाता था। पिछले तीन-चार महीनों से उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है लेकिन आम तौर पर वह बीमार रहता था।
मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती जिस 72 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है वह महाराष्ट्र के अमरावती से आये कोरोना संक्रमित युवक के ससुर थे। ससुराल आए इस युवक की बीती 27 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अगले ही दिन उसकी पत्नी तथा पत्नी के दो भाई भी पॉजिटिव हो गए। इसके बाद ससुर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। सभी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसी परिवार से जुड़े एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
कनाडा से लौटी बहू से कोरोना वायरस का संक्रमण लेने वाली लखनऊ की एक वृद्ध महिला की हालत मंगलवार को बिगड़ गई। लखनऊ में सेना के बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इस महिला को वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। उनके परिवार के तीन सदस्यों को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। वृद्धा की बहू कनाडा से आई थी। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बहू को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। इसी बीच बहू के संपर्क में आने से 73 साल की वृद्ध महिला की तबीयत भी बिगड़ने लगी।