Breaking News

दिल्ली दंगेः पार्षद ताहिर हुसैन के तीन करीबी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले महीने हुए दंगों के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के तीन और करीबियों को भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम इरशाद, शादाब और आबिद बताए गए हैं। अब तक की जांच में बीती 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में इन तीनों की भूमिका सामने आई है। ये तीनों उस दिन उस समय ताहिर के घर की छत पर मौजूद थे जब वहां से पत्थरबाजी और पेट्रोल बम फेंकने के साथ ही एसिड अटैक किया जा रहा था। तीनों मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार ताहिर हुसैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इस्लामिक चरमपंथी संगठन पीएफआई पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है। अब पुलिस ताहिर और पीएफाई के संबंधों की भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सीएए के विरोध में हुई हिंसा और दिल्ली के शाहीन बाग धरने में पीएफआई की भूमिका सामने आई है।

ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम भी हिरासत में

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार शाम को ताहिर हुसैन के सौतेले भाई शाह आलम को गिरफ्तार किया था। इसी के साथ दिल्ली दंगों में अब तक ताहिर हुसैन से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। शाह आलम पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप है। 

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम के दिल्ली हिंसा में शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस ताहिर के कई रिश्तेदारों पर भी नजर रख रही है। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक सूत्र के अनुसार, “घटना वाले दिन ताहिर हुसैन ने सबसे ज्यादा और लगातार जिन लोगों के साथ बात की थी, एसआईटी ने शुक्रवार को उन 15 लोगों की पहचान कर ली। यह बातचीत मोबाइल फौम के जरिए हुई। ताहिर ने इन सबसे उसी दिन इतनी ज्यादा देर तक क्यों और क्या लंबी बातचीत की, इसका खुलासा नहीं हो सका है।”

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago