Breaking News

परिसीमन : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों की सूची जारी, घट गए वार्ड

लखनऊ। (UP Panchyat Election 2021) उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कवायद गति पकड़ चुकी है। पंचायती राज विभाग गांवों की सरकार चुनने की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटा है। उसने वार्डों के परिसीमन की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। राज्य की 75 जिला पंचायतों, 826 क्षेत्र पंचायतों के साथ ही 58194 ग्राम पंचायतों में नए परिसीमन के आधार पर चुनाव होंगे। नए परिसीमन के मुताबिक जिला पंचायत के 3051 वार्ड होंगे। क्षेत्र पंचायत के 75855 जबकि ग्राम पंचायतों के 7,31,813 वार्ड होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग अब संबंधित क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने बताया कि पांच वर्षों में नगरीय निकायों के विस्तार के बाद से पंचायतों का दायरा सिमटा है। 880 ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्रों में विलीन हो गई हैं। परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों की सूची जारी कर दी गई है।

प्रदेश में इस बार 59,074 की बजाए 58,194 ग्राम पंचायतों में प्रधान चुने जाएंगे। इसके साथ ही साथ साथ ग्राम पंचायतों में वार्डों की संख्या भी 12,745 कम हो गई है। इसी क्रम में 826 ब्लाक प्रमुखों का चुनाव करने के लिए प्रदेश में 75,805 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाएंगे जो वर्ष 2015 की तुलना में 1,996 कम होंगे।

परिसीमन के बाद इस बार 2015 के मुकाबले जिला पंचायतों के वॉर्डों की संख्या घटाकर 3051 कर दी गई है। पहले यह 3120 थी। इसी तरह इस बार 59,074 ग्राम पंचायतों की जगह 58,194 ग्राम पंचायतों में प्रधान चुने जाएंगे। परिसीमन के बाद वर्ष 2015 की तुलना में ग्राम पंचायत वॉर्डों की संख्या 7,44,558 से घटाकर 7,31,813 कर दी गई है। यानी ग्राम पंचायतों में वॉर्डों की संख्या 12,745 कम हो गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या भी कम होकर 75,805 रह जाएगी। पिछले चुनाव में 77,801 सदस्य चुने गए थे।

प्रदेश के 36 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। तीन जिले ऐसे भी हैं जहां इस बार 2015 की तुलना में अधिक जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। गोंडा में 51 की जगह 65, मुरादाबाद में 34 की जगह 39 और संभल में 27 की जगह 35 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago