Breaking News

सीएए के विरोध में तोड़फोड़-आगजनीः रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 21 गिरफ्तार, 87.99 करोड़ की होगी वसूली

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के बाद अब भारतीय रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पश्चिम बंगाल, असम और बिहार में विरोध प्रदर्शनों के दौरान रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आगजनी की घटनाओं में शामिल 21 कथित उपद्रवियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया है। (आरपीएफ) के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान का काम जारी है। करीब 87.99 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान की भरपाई तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल लोगों से की जाएगी।

गौरतलब है कि संसद द्वारा नागरिकता कानून पारित किए जाने के बाद दिसंबर 20220 में देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हुई थीं। बीते दिनों रेलवे ने कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अकेले बंगाल में ही 13 से 15 दिसंबर के बीच हुए इन प्रदर्शनों में 84 करोड़ रुपये की रेल संपत्ति का नुकसान हुआ है। रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर बोल्‍डर डाले और ट्रेन के डिब्‍बों को आग के हवाले किया था। अब तक राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 27 जबकि आरपीएफ ने 54 मामले दर्ज किए हैं। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी एवं हिंसा के सिलसिले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया जिन 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से कुछ को घटनास्थल से पकड़ा गया जबकि कुछ की पहचान वीडियो फुटेज के जरिए की गई। तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान के लिए अभी भी वीडियो फुटेज की जांच-पड़ताल का काम जारी है। इससे गिरफ्तार लोगों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है। सर्वाधिक गिरफ्तारियां पश्चिम बंगाल से की गई हैं। संपत्ति की भरपाई के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago