न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय सुशांत राजपूत की बहन का एक बयान आज (गुरुवार को) न्यूज चैनलों पर बार-बार आ रहा है जिसमें वह सुशांत के हवाले से बताती हैं कि कोरोना काल में लगातार घर में और खाली रहने की वजह से वह बेहद अकेलापान महसूस कर रहे थे। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार अकेलापन महसूस करना भी अवसाद (Depression) का एक लक्षण हो सकता है। लेकिन, अवसाद के मामले संक्रमित लोगों में सबसे ज्यादा हैं। एक नए शोध में सामने आया है कि कोविद-19 (कोरोना वायरस) महामारी से संक्रमित लोगों में अवसाद के लक्षणों के तीन गुना होने की संभावना है। जेएएमए नेटवर्क ओपन नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि 27.8 प्रतिशत अमेरिकी संक्रमितों में अप्रैल के मध्य तक अवसाद के लक्षण थे।
अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय से वरिष्ठ शोधकर्ता सैंड्रो गैली ने कहा कि कोरोना महामारी से पहले 8.5 प्रतिशत लोग अवसाद से ग्रस्त थे। हम पहली बार में इन परिणामों को देखकर आश्चर्यचकित थे, लेकिन बाद में अन्य अध्ययन किए गए। इसी तरह के मानसिक स्वास्थ्य परिणामों का सुझाव दें और अध्ययन करें।
परिणामों के लिए, शोध दल ने 5,065 उत्तरदाताओं से 2017-2018 के यूएस नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एग्जामिनेशन सर्वे (एनएचएएनईएस) के डेटा का इस्तेमाल किया, और कोविद-19 लाइफ स्ट्रेसर्स इंपैक्ट ऑन मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण (सीएलआईएमबी) अध्ययन से 1,441 उत्तरदाताओं का अध्ययन किया।
शोधकर्ताओं ने सभी समूहों के बीच अवसाद के लक्षणों में वृद्धि देखी। सबसे ज्यादा अवसाद में वे लोग पाए गए जिनके पास कोरोना महामारी के दौरान पैसे की कमी आई।
अन्य सभी डेटा को इकट्ठा करने के बाद, अध्ययन में पाया गया कि कोविद-19 के दौरान, जिनके पास कम बचत थी उन लोगों में अवसाद के लक्षणों की संभावना 50 प्रतिशत से अधिक थी। जो लोग पहले से ही कोरोना वायरस के जोखिम में थे उनमें कम सामाजिक और आर्थिक संसाधनों के साथ, संभावित अवसाद की रिपोर्ट करने की अधिक संभावना थी।
बरेली। दिल्ली के महरौली स्टेशन यार्ड में 9 नवंबर से 25 जनवरी 2025 तक के…
बरेली। नाथ नगरी बरेली धाम में बाबा श्री त्रिवटी नाथ मंदिर, कृष्ण कथा स्थल प्रांगण…
Bareillylive : गंगोत्री धाम के मुख्य रावल शिव प्रकाश का गुरुवार को बरेली पहुंचने पर…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बेहार ट्राफी के दूसरे दिन…
बरेली: एजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2025 में स्थान…
बरेली। शहर के बीचोबीच बड़ा बाजार में बुधवार को बीडीए का बुल्डोजर गरजा। बड़ा बाजार…