नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने अपनी फेवरेट विश्व कप टीम का ऐलान किया और अब “मास्टर ब्लास्टर” सचिन तेंदुलकर ने भी इस विश्व कप के लिए अपनी फेवरेट टीम का चयन किया है। “क्रिकेट के भगवान” ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को अपनी इस फेवरेट प्लेइंग इलेवन का कप्तान बनाया है। विश्व कप 2019 में अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर निशाने पर रहे महेंद्र सिंह धोनी को इस टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि सचिन ने अपनी इस टीम में पांच भारतीय खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। 

सचिन ने ओपनिंग बल्लेबाज की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और जोस बटलर को सौंपी है। इसके बाद बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केन विलियमसन और विराट कोहली को सौंपी गई है। इस टीम में चार ऑलराउंडरों शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, हार्दिक पांडया और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। सचन की इस फेवरेट टीम में तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है। 

सचिन की फेवरेट टीम

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर।

error: Content is protected !!