नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान में धूमधड़ाका कर रही टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और मुकाम हासिल किया है। इसके तीन अहम सदस्यों- महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को दुनिया की दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में शामिल किया गया है। इस टीम का चयन किया है क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए सबसे विश्वसनीय स्पोर्ट्स साइट मानी जाने वाली “विजडन” ने।

दशक की इस बेस्ट वनडे टीम में “हिटमैन” रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना गया है जो आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए निर्ववाद रूप से एक ही नाम था और ये हैं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रखा गया है। इस टीम में इंग्लैंड के जोस बटलर भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे सर्वाकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी जो इस टीम के विकेटकीपर भी होंगे। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी इस टीम में जगह दी गई है। 

इस टीम में जिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है उनमें श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क शामिल हैं। स्पिनर के तौर पर एकमात्र गेंदबाज शाकिब अल हसन हैं और वहीं टीम में एकमात्र ऑलराउंडर के तौर पर भी दिख रहे हैं। टीम में शुद्ध चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। इस टीम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई है।

विजडन की इस दशक की बेस्ट वनडे टीमः

रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जोस बटलर, महेंद्र सिंह धौनी, शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और डेल स्टेन। 

error: Content is protected !!