Breaking News

डिप्लोमा धारी छात्र-छात्राओं को बीई-बीटेक में प्रवेश से मना नहीं कर सकते संस्थान, एआईसीटीई ने सख्त किए नियम

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग और तकनीक जैसे विषयों में डिप्लोमा कर चुके छात्र-छात्राओं को अब लैटरल एंट्री से बीई (Bachelor of Engineering) या बीटेक (Bachelor of Technology) जैसे अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों (Undergraduate engineering courses) में आसानी से प्रवेश मिल सकेगा। कोई भी तकनीकी संस्थान इनको प्रवेश (Admission) देने से इन्कार नहीं कर सकेगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई, AICTE) ने इसे लेकर पहले से प्रचलित नियमों को और सख्त कर दिया है। साथ ही सभी राज्य सरकारों और विश्वविद्यालयों को इसका सख्ती से अमल कराने के निर्देश भी दिए है।

एआईसीटीई के नियमों के तहत फिलहाल सभी तकनीकी संस्थानों को डिप्लोमाधारी छात्र-छात्राओँ को बीई या बीटेक जैसे अंडर ग्रेजुएट कोर्स में लैटरल एंट्री के जरिये एडमिशन देने का प्रावधान है। इसके तहत इन छात्र-छात्राओँ को सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश दिया जा सकता है लेकिन ज्यादातर तकनीकी संस्थान इनको प्रवेश देने से इन्कार कर देते थे। हाल ही में एआईसीटीई ने इन छात्र-छात्राओँ की समस्याओं को समझा और इसका उचित निराकरण किया है। इसके तहत लैटरल एंट्री के प्रवेश के नियमों को अब प्रत्येक तकनीकी संस्थान के लिए मानना अनिवार्य होगा। खाली पड़ी सीटों पर इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश देना ही होगा।

एआईसीटीई ने इसके साथ ही सभी राज्य सरकारों और विश्वविद्यालयों को भी कह है कि वे अपने अधीन सभी संस्थानों में इस नियम का पालन सुनिश्चित कराने के दिशा-निर्देश दें। एआईसीटीई ने इसके साथ ही यहा भी कहा है कि यदि कोई संस्थान इसे मानने से इन्कार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जाएगी।

बीई और बीटेक में लैटरल एंट्री से प्रवेश से जुड़े नियमों को एक बार फिर से स्पष्ट किया गया है। इसमें कहा गया है कि 45 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशथ) से ज्यादा अंक पाने वाले डिप्लोमाधारी छात्र-छात्राएँ इसके लिए पात्र होंगे। वे इंजीनियरिंग के किसी भी ब्रांच से हो सकते हैं। इसी तरह बीएससी पास विद्यार्थी जिनके अंक 45 प्रतिशथ से ज्यादा है, वे भी इनमें प्रवेश के लिए पात्र होंगे, बशर्ते 12वीं में उन्होंने गणित की पढ़ाई की हो।

gajendra tripathi

Recent Posts

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

2 hours ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

3 hours ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago