आंवला (बरेली)। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा बरेली का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद अपने गृह नगर आंवला पहुंचे पं. नितिन महाराज का समाज के बधुओं के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी भव्य स्वागत किया। सिद्धस्थली पुरैना धाम पर उनके वाहनों का काफिला पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाए और पुष्पवर्षा की।
पुरैना तिराहे पर अमित शर्मा, अब्दुल कलाम पार्क पर योगेश शर्मा तथा पक्का कटरा में पं. प्रमोद शर्मा, राजेश सक्सेना, सूरजभान गुप्ता, आशीष शर्मा, जयदीप, अवनेश, गगन पाठक आदि ने स्वागत किया। किशनलाल रामकुमार विद्यालय में हुई बैठक में ब्राह्मण महासभा में प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय ने कहा कि यदि समाज संगठित होकर रहेगा तो राजनीतिक दल स्वयं हमारे समाज को तरजीह देंगे। हमारे संगठन को समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए। समाज के ऐसे लोगों की सूची बनाई जाए जिनको शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा आदि की अति आवश्यकता है किंतु किसी कारणवश वे इन सबसे वंचित हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि समाज के ऐसे विप्र बंधुओं की हम सहायता करें।
इस अवसर पर निवनियुक्त जिलाध्यक्ष नितिन महाराज ने कहा कि वह अपने समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। ब्राह्मण ने प्रत्येक युग में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से शासन किया है। हमारे समाज ने हमेशा नई दिषा देने का कार्य किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमेश्वर दयाल शर्मा उर्फ छुट्टन महाराज ने जबकि संचालन अमित शर्मा ने किया।
यहां पर सौरभ गौड़, आशीष हिन्दू, कामेश पाण्डेय, राहुल दीक्षित, दीपक शंखधार, वंदना पाण्डेय, प्रभाकर शर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, महशष तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए। गौरतलब है कि नितिन महाराज (शर्मा) खांटी कांग्रेसी है और जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका परिवार पिछले कई दशकों से कांग्रेस के साथ जुडा रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…