खतरनाक संक्रमण फैलाते हैं डॉक्टरों के एप्रन और टाई

नयी दिल्ली। मोबाईल फोन संक्रमण फैलाने के एक माध्यम के रूप में काम करते हैं क्योंकि उसे कभी रोगाणु मुक्त नहीं किया जाता है। इस बीच, नये साक्ष्यों से पता चला है कि भारत में चिकित्सकों द्वारा पहने जाने वाले एप्रन और टाई को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वे संक्रमण के एक बड़े माध्यम हो सकते हैं।

इन माध्यमों से जब रोग फैलते हैं तो इसे अस्पताल द्वारा फैला संक्रमण माना जाता है। इस तरह के रोगों का उपचार वास्तव में कठिन होता है क्योंकि इस तरह के कीटाणु अस्पताल के माहौल में बहुत बलशाली हो जाते हैं। अध्ययन इस बात की ओर इशारा करता है कि हर जगह पाये जाने वाले मोबाइल फोन में भी संक्रमण फैलाने वाले जीवाणु होते हैं क्योंकि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इन्हें कभी जीवाणु मुक्त नहीं बनाया जाता। एक हालिया आस्ट्रेलियाई अध्ययन में यह पाया गया है कि उनके द्वारा विश्लेषित पांच प्रतिशत मोबाइल फोन जीवाणु फैलाने के स्रोत हैं। मोबाइल चूंकि शरीर के संपर्क में आते हैं इसलिए जीवाणुओं द्वारा संक्रमित हो जाते हैं।

एक अध्ययन के मुताबिक अधिकतर डाक्टर एप्रन और टाई ‘प्रोफेशनल’ दिखने के लिए ऐसा करते हैं। मंगलोर स्थित ऐनेपोया मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग में काम करने वाले एडमंड फर्नांडीस ने सवाल उठाया क्या डाक्टरों को एप्रन पहनने की जरूरत है?

तुर्की के एक अध्ययन के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों के 95 प्रतिशत मोबाइल फोन को विभिन्न बैक्टीरिया से दूषित पाये गये और उनमें से कुछ ऐंटी-बायटिक रोधी और उच्च संक्रामक थे। इसी प्रकार चेन्नई स्थित श्री रामचंद्र मेडिकल कालेज एंड शोध संस्थान के अध्ययन में यह पाया गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों के 71 फीसदी मोबाइल फोन संक्रमण फैला रहे हैं। उन्होंने साथ ही पाया कि केवल 12 प्रतिशत डॉक्टरों ने कीटाणुनाशक से अपना मोबाइल साफ किया।

बेंगलुरू मेडिकल और शोध संस्थान के एक अध्ययन में यह पाया गया कि कोई भी मेडिकल छात्र अपने एप्रन को प्रतिदिन नहीं धोते हैं और 80 फीसदी से अधिक छात्र अपने एप्रन को सप्ताह में केवल एक बार धोते हैं। इसी तरह 2010 के एक आयरिश अध्ययन में यह पाया गया कि इस तरह के पेशे में टाई पहनना गलत परंपरा है क्योंकि इसमें मरीजों से संपर्क होता है और उसका कोई फायदा भी नहीं है। इन्हें शायद ही कभी धोया जाता है।

 

एजेन्सी

 

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago