बरेली में डॉक्टर समेत 19 लोगों में कोरोना covid-19 की पुष्टि , Corona Virus, covid19 postive in bareilly, doctor found covid19 postive ,

कोपेनहेगन। डेनमार्क में एक कुत्ते को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाया गया है। पयार्वरण एवं खाद्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। साथ ही अधिकारियों ने एक सप्ताह में दो उत्तरी जूटलैंड मिंक झुंडों में भी कोविड-19 संक्रमण के बारे में पता लगाया है। संक्रमित कुत्ता नॉर्थ जुटलैंड फार्म के मालिक का है, जहां हाल ही में 46 मिंक के समूह से लिये गए नमूनों में दो मिंक संक्रमित पाए गए थे।

खाद्य, फिशरीज, इक्वल ऑपोर्च्यूनिटीज मंत्री मोगेंस जेन्सेन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “फार्म के मालिक और कुत्ते को घर के बाहर अन्य जानवरों और लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए और स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।” इससे पहले गुरुवार को पश्चिमी डेनमार्क में उत्तरी जूटलैंड के एक फार्म में 11,000 मिंकों का एक झुंड में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने के बाद एहतियाती उपाय के रूप में उन्हें मार दिया गया था।

इन दोनों फार्म्स में फिलहाल किसी भी जानवर का प्रवेश वर्जित किया गया है जबकि  कुछ लोगों को ही यहां प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। डेनमार्क की सरकार देशभर में 120 चयनित फार्म का परीक्षण करना शुरू करेगी, ताकि यह देखा जा सके कि मिंक झुंडों में संक्रमण एक व्यापक समस्या है या नहीं।

 

error: Content is protected !!