Domestic LPG cylinder

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी एक सितंबर 2021 को घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 884.50 रुपये का हो गया है। 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी 75 रुपये की वृद्धि की गई है।

इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। यानी 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है। दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो आज 1 सितंबर को 884.5 रुपये हो गई है। यानी कि घरेली रसोई गैस सिलेंडर के दाम घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जनवरी से अब तक 190.50 रुपये बढ़ गए हैं।

इस साल इस तरह बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

महीनादिल्लीकोलकातामुंबईचेन्नई
1 सितंबर884.50911.00884.50900.50
18 अगस्त859.50886.00859.50875.50
1 जुलाई834.50861.00834.50850.00
1 मई809.00835.50809.00825.00
1 मार्च819.00845.50819.00835.00
25 फरवरी794.00820.50794.00810.00
15 फरवरी769.00795.50769.00785.00
4 फरवरी719.00745.50719.00735.00
1 जनवरी694.00720.50694.00710.00

पिछले सात सालों में घरेलू गैस सिलेंडर दोगुने से भी ज्यादा महंगा

पिछले सात  सालों में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी होकर 884.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपये थी जो अब 884.50 रुपये है।

19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम

दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,772 रुपये, मुंबई में 1,649 रुपये और चेन्नई में 1,831 रुपये प्रति सिलेंडर है।

 

error: Content is protected !!