पीएम मोदी से मिलकर बोले ट्रम्प – मिलकर करेंगे आतंकवाद का खात्मा

वॉशिंगटन। अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। यहां रोज गार्डन में साझा बयान जारी करते हुए दोनों नेताओं ने परस्पर सहयोग और विश्वास जताया। पीएम मोदी ने जहां भारत और अमेरिका को ‘ग्लोबल इंजन आॅफ ग्रोथ’ बताया वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने दोनों देशों को आतंकवाद से पीड़ित बताया। कहा- दोनों देश मिलकर करेंगे आतंकवाद का खात्मा।

इससे पहले पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रम्प और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प ने साझा बयान जारी किया। इससे पहले दोनों नेताओं ने अकेले में भी बातचीत की।

साझा बयान में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि इस्लामिक चरमपंथी आतंकवाद के खात्मे के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे। भारत और अमेरिका दोनों ही आतंकवाद से प्रभावित हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत मजबूती से लड़ रहा है। राष्ट्रपति के तौर पर भारत का सच्चा दोस्त हूं।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भारत और अमेरिका के रिश्ते सबसे ज्यादा मजबूत हैं। इस्लामिक आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों का मिलकर खात्मा करेंगे। आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत-अमेरिका प्रतिबद्ध हैं। कहा कि हिंद महासागर में सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास करेंगे, इसमें भारत, जापान और अमेरिका शामिल रहेंगे।

कहा कि अगले हफ्ते सबसे बड़ा आर्थिक सुधार लागू करने के लिए भारत को बधाई देता हूं। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। ट्रम्प ने कहा कि मैं मीडिया से कहना चाहूंगा कि हम सोशल मीडिया के वर्ल्ड लीडर हैं। हम दोनों जनता से सीधा संवाद करते हैं। कहा कि इस समय व्हाइट हाउस में दो सच्चे मित्र मौजूद हैं, भारत बहुत शानदार देश है। ट्रम्प ने आजादी की 70वीं सालगिरह पर भारत को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मेलानिया ट्रम्प भी मौजूद रहीं।

पीएम मोदी ने साझा बयान में कहा कि न्यू इंडिया मिशन और ग्रेट अमेरिका मिशन एक जैसे हैं। दोनों देश ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ हैं। मजबूत और सफल अमेरिका भारत के हित में है। अफगानिस्तान में शांति-स्थिरता के लिए मिलकर विकास करेंगे। पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार को भारत आने का न्योता देता हूं।

उन्होंने कहा कि हम रणनीतिक और सामरिक साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे। आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों का खात्मा हमारा साझा लक्ष्य है। साथ ही हम चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे। कहा कि भारत की सामरिक क्षमता बढ़ाने के लिए अमेरिका का धन्यवाद।

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश डिफेंस टेक्नोलाॅजी में भारत -अमेरिका सहयोग बढ़ाएंगे। कहा कि इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं प्रथम महिला मेलानिया और राष्ट्रपति ट्रम्प का आभारी हूं। मोदी ने कहा कि ट्रंप की बेटी इवांका ने भारत आने का निमंत्रण स्वीकार किया है। मैं उनकी प्रतीक्षा कर रहा हूं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

14 hours ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

14 hours ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

15 hours ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

21 hours ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

23 hours ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 days ago