इस्लामाबाद। दुनिया का सबसे बड़े “आतंकवादी निर्य़ातक” देश पाकिस्तान अपने गधों के लिए भी प्रसिद्ध है। इस “आंतकिस्तान” में दुनिया में सबसे ज्यादा गधे तो हैं ही, यह गधों का सबसे बड़ा निर्यातक भी है। अब यहां के गधों की एक और खासियत से पर्दा उठा है जिसके अनुसार ये जुआ भी खेलते हैं। जी हां, यह हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानी पुलिस ने ही  यह सनसनीखेज खुलासा किया है। पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान इलाके में शनिवार को पुलिस ने इस गधे को जुए के मामले में गिरफ्तार किया है। इस गधे के साथ 8 अन्‍य संदिग्‍ध लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रहीम यार खान इलाके के थानेदार ने बताया कि अन्‍य संदिग्‍धों के साथ गधे का भी नाम एफआईआर में दर्ज है। इस गधे को पुलिस स्‍टेशन के बाहर बांधा गया है। पुलिस ने संदिग्‍ध जुआरियों से एक लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। थानेदार ने बताया कि ये जुआरी गधों के दौड़ में दांव लगा रहे थे। पुलिस का यह कदम इलाके में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गया है। डेविड डी ने लिखा, “क्‍या बात है। ये गधे वाकई बहुत स्‍मार्ट हैं। आश्‍चर्य की बात नहीं है कि पाकिस्‍तान पूरी दुनिया में गधों का सबसे बड़ा निर्यातक है। कोई पाकिस्‍तान के आसपास भी नहीं है।” सत्‍यम दत्‍ता ने लिखा, “इस बार बेचारा गधा चीन जाने की ओर…मैं आशा करता हूं कि यह एक अच्‍छे काम के लिए होगा जैसे पीपीई सूट, वेंटीलेटर आदि।”

error: Content is protected !!