Breaking News

लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में दोहरा हत्याकांड, मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे के उच्च अधिकारी की पत्नी व बेटे को गोली मारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर भारतीय रेल सेवा (आईआरएस) के एक उच्च अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हाई सिक्योरिटी जोन में शनिवार को दिनदहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड से राजधानी में सनसनी फैल गई।

लॉकडाउन के बीच यह दुस्साहसिक वारदात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास- 5 कालीदास मार्ग से चंद कदम की दूरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने विक्रमादित्य मार्ग पर रेलवे कालोनी में हुई। गौतम पल्ली नाम के इस पॉश इलाके में हुई इस घटना में बदमाशों ने भारतीय रेलवे के अधिकारी राजूव दत्त वाजपेयी के घर में घुसकार उनकी पत्नी मालती (48) और बेटे शरद (19) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

इंडियन रेलवे सर्विसेज के बड़े अधिकारी राजीव दत्त वाजपेई रेलवे के मीडिया सलाहकार भी हैं। इस समय वह रेल मंत्रालय में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वह लखनऊ में सीनियर डीओएम भी रह चुके हैं।  उनकी पत्नी मालती और पुत्र शरद (सर्वदत्त) के शव  बिस्तर पर पड़े मिले। शरद के सिर में गोली मारी गई है। शनिवार शाम करीब पौने चार बजे नौकरों ने मालती और सर्वदत्त के खून से लथपथ शव देख पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। परिवार के करीबियों ने लूटपाट के दौरान घटना किए जाने की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दो कमरे में कुछ सामान बिखरा मिला है। लेकिन, अलमारी बंद है और कीमती सामान गायब नहीं है। इससे प्रथम दृष्ट्या लूट की बात गलत साबित हो रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मालती की बेटी बदहवास हालत में है। उसे इलाज के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेटर भेजा गया है। नौकरों से पूछताछ करके घटनाक्रम का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति कुछ साफ हो सकेगी। 

घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ पुलिस आयुक्त लखनऊ समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लूट की घटना से इन्कार किया है। नौकरों से पूछताछ की जा रही है।

गौतम पल्ली थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सत्ता का बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां पर मुख्यमंत्री के साथ ही तमाम मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, शासन के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रहते हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

7 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

8 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

13 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago