Breaking News

अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका, महंगाई बढ़ी, फैक्ट्रियों का उत्पादन घटा

नई दिल्ली। सुस्ती से जूझ रही देश की अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका लगा है। जनवरी में खुदरा महंगाई दर दर बढ़कर 7.59% रही जो दिसंबर 2019 में 7.35% थी। महंगाई दर में यह वृद्धि खाद्य पदार्थों जैसे सब्जियों, दालों और प्रोटीन से भरपूर वस्तुओं के महंगा होने की वजह से हुई है। दूसरी ओर, दिसंबर में उद्योगों की रफ्तार में कमी दर्ज की गई है। औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर दिसंबर में 0.3% घटकर 2.5% रही। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन घटने की वजह से यह गिरावट आई है।

सरकार ने बुधवार को महंगाई दर के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दिसंबर 2019 में 7.35 प्रतिशत और पिछले साल जनवरी में 1.97 प्रतिशत  थी। जनवरी 2019 में (-) 2.24 प्रतिशत की तुलना में पिछले महीने खाद्य महंगाई 13.63 प्रतिशथ थी। हालांकि, यह दिसंबर के 14.19 प्रतिशत की तुलना में कम रही है।  

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस महीने उच्च महंगाई दर के कारण मुख्य नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।

एमके ग्‍लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड (करेंसी) राहुल गुप्‍ता ने खुदरा महंगाई दर में हुई बढ़ोत्‍तरी के बारे में कहा, “खाद्य महंगाई में हुई जबरदस्‍त बढ़ोत्‍तरी की वजह से खुदरा महंगाई दर जनवरी 2020 में छह साल के उच्‍च स्‍तर 7.59 फीसद के स्‍तर पर पहुंच गई है जो दिसंबर 2019 में 7.35 फीसद थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के ऊपरी सीमा के पार गई है। महंगाई दर बढ़ने की वजह से आरबीआई दिसंबर 2019 से नीतिगत दरों में कोई कटौती नहीं कर रहा है। अगर महंगाई दर 6 फीसद के ऊपर बनी रहती है तो हमें उम्‍मीद नहीं है कि आरबीआई दरों में कोई कटौती करेगा।”खुदरा महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक के चौथे महीने के लिए 4 प्रतिशत के लक्ष्य से आगे निकल गई है। जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 50.19 प्रतिशथ रही जो दिसंबर में 60.5 प्रतिशत थी। जनवरी में अनाज और उत्पादों की महंगाई दर 5.25 प्रतिशत रही जो दिसंबर में 4.36 प्रतिशत थी। दलहन और उससे जुड़े उत्पादों की जनवरी में महंगाई दर 16.71 प्रतिशथ दर्ज की गई जो दिसंबर में 15.44 प्रतिशत थी। मांस और मछली की महंगाई दर जनवरी में 10.5 प्रतिशथ रही। यह दिसंबर में 9.5 रही। अंडे का महंगाई दर दिसंबर के 8.7 प्रतिशथ की तुलना में जनवरी में 10.4 प्रतिशत रही।

उद्योगों की रफ्तार में आई कमी

सरकार के आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर में उद्योगों की रफ्तार में कमी आई। औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर दिसंबर में 0.3% घटकर 2.5% रही। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन घटने से यह गिरावट आई है। बिजली उत्पादन घटकर 0,1% रहा जबकि दिसंबर 2018 में इसमें 4.5% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। हालांकि खनन क्षेत्र के उत्पादन में 5.4% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इसमें पहले 1% की गिरावट देखी गई थी।

चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-दिसंबर की अवधि में आईआईपी  ग्रोथ घटकर 0.5% रही जो वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में 4.7% थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago