UNGA में PM मोदी ,PM Narendra Modi UNGA Speech,संयुक्‍त राष्‍ट्र,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,संयुक्त राष्ट्र महासभा,Narendra Modi,

modiनयी दिल्ली, 28 जुलाई। पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर देश में छाए शोक के माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘राष्ट्र-रत्न’ बताया और कहा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि यह होगी कि देश के लिए उनके द्वारा देखे गए सपनों को साकार किया जाए।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में कलाम के निधन पर शोक जाहिर करते हुए मोदी ने उन्हें ‘‘असाधारण शख्सियत वाला ऐसा साधारण व्यक्ति’’ बताया, जिसने अपने द्वारा संभाले गए हर पद पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कलाम पहले ‘राष्ट्र-रत्न’ हैं और उसके बाद ‘राष्ट्रपति’। प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम के शुरूआती जीवन को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन दिखाता है कि एक व्यक्ति क्या कुछ हासिल कर सकता है। मोदी ने शोक संदेश में कहा, ‘‘एक दुर्लभ चमकदार रत्न आज खो गया।

उन्होंने बचपन में अखबार बेचे और आज दुनिया भर के अखबार उनसे जुड़ी खबरों से अटे पड़े हैं। वह विविध कौशलों से संपन्न एक दुर्लभ रत्न थे। भारत माता का एक प्यारा बेटा अब हमारे बीच नहीं है। हमने बहुत कुछ खोया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कलाम को सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि यह होगी कि जो सपने उन्होंने देश के लिए देखे थे, उन्हें साकार करने की दिशा में काम किया जाए। कलाम गरीबी मिटाने और धर्म को अध्यात्मिकता में बदलने को विश्व की समस्याओं का हल मानते थे।

 

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!