आगरा। विश्व प्रसिद्ध एतिहासिक धरोहर ताज महल की सुरक्षा अब खूफिया ड्रोन कैमरे करेंगे। आतंकी हमले की खूफिया सूचना के मद्देनजर यूपी पुलिस ने यह फैसला लिया है। ताज महल के बाहरी इलाके की सुरक्षा के लिए खासतौर पर 48 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। ये कैमरे बेहतर क्वालिटी के होंगे और इससे चेहरा पहचाना जा सकेगा।
आगरा में आठ ड्रोन कैमरे मंगवाए जा चुके हैं। एडीजी सुरक्षा गोपाल गुप्ता के अनुसार, इनमें से कुछ कैमरे ताज महल पर तैनात होंगे। जबकि अन्य कैमरे शहर के लिए होंगे।
एडीजी सुरक्षा बुधवार की सुबह 10 बजे ताज महल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे। उनके साथ एसएसपी राजेश डी मोदक और सीआईएसएफ के अधिकारी मौजूद थे। एडीजी ने ताज महल के हर तरफ का जायजा लिया। इस बीच सीआईएसएफ से आपातकालीन स्थिति से निपटने के प्लान पर चर्चा की।
यमुना की तरफ ताज महल की सुरक्षा के लिए उन्होंने आस.पास के छोटे पौधों को हटवाने का निर्देश दिया। एडीजी ने खराब पड़े आठ सीसीटीवी कमरों को लेकर एसएसपी से बात की। बाद में एडीजी ने कहा कि यहां ताज महल पर ड्रोन कैमरे तैनात होंगे। इसके साथ ही कुल 48 कैमरे ताज महल के यलो जोन में लगवाए जाएंगे।