Breaking News

पियक्कड़ों की मौज : इस राज्‍य में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी शुरू, ऑनलाइन कर सकते हैं आर्डर

रायपुर। पुरानी कहावत है- “नशा जो न कराये वह कम है।” इन दिनों यह बात शराब को लेकर राज्य सरकारों और पियक्कड़ों दोनों पर लागू हो रही है। शराब को अधिक से अधिक राजस्व वसूली का जरिया मानते हुए राज्य सरकारों ने लॉकडाउन-3 शुरू होते ही कोरोना वारियर्स की 40 दिन की मेहनत को दांव पर लगा दिया। शराबी भी कम नहीं, ठेके खुलते ही वहां ऐसे टूट पड़े जैसे अभी नहीं तो कभी नहीं। शराब की ऐसी हुड़क कि कोरोना वायरस का डर छूमंतर हो गया। ज्यादा से ज्यादा राजस्व जुटाने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 70 प्रतिशत कोरोना सरचार्ज लगाया तो छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने शराबियों को बेहतरीन तोहफा देते हुए मदिरा की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। एक व्यक्ति 5 लीटर तक शराब घर मंगवा सकता है।

बीते सोमवार को 40 दिन बाद ठेके खुले तो पियक्कड़ों ने गला तर करने का इंतजाम करने के लिए पौ फटते ही ठेकों का रुख किया। दिल्‍ली में शराब की दुकानों के बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइन नजर आ रही हैं। कर्नाटक में कुछ लोग शराब की दुकानों के बाहर ही नाश्‍ता और लंच करते नजर आए। बरेली वाले तो यारों के यार निकले, ठेकों पर एक-दूसरे के कंधे पर हाथ धरे लाइन में खड़े नजर आये। कई राज्‍यों में शराब के शैकीनों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़ रहे हैं लेकिन हौसला कम नहीं हो रहा है।

बहरहाल, छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के अनुसार पांच लीटर तक शराब की होम डिलीवरी के लिए सिर्फ एमआरपी से 120 रुपये ज्‍यादा चुकाने होंगे। शराब के शौकीनों के लिए ये होम डिलीवरी चार्ज कोई ज्‍यादा नहीं है। दरअसल, दिल्‍ली के एक शराब के शौकीन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्‍हें 100 रुपये की शराब 300 रुपये में मिल रही थी जबकि बरेली में एक बुजुर्ग शौकीन ने बताया कि ठेके बंद होने के दौरान कालाबाजारिये एक पव्वे के 600-700 रुपये तक वसूल रहे थे। इन बुजुर्गवार ने ठेक खुलवाने के लिए मोदी और योगी को झोली भर-भरकर दुआएं दीं।

बहरहाल, छत्तीसगढ़ में सरकारी अधिकारी कह रहे हैं कि राज्य सरकार ने शराब के शौकीनों की सहूलियत और शराब दुकान में भीड़ कम करने के लिए शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। शराब के शौकीन अब मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं। प्रदेश सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था ग्रीन जोन एरिया में शुरू की है। एक ग्राहक एक बार में 5000 एमएल तक का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। राज्य की शराब की  दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित की जाती हैं। शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने और शारीरिक दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago