मथुरा। शराब के बारे में कहा जाता है, “गले से उतरी, दिमाग पर चढ़ गई।” रविवार देर रात कुछ ऐसा ही हुआ नई दिल्ली से इंदौर जा रही इंदौर इंटरसिटी
एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट कोच में। पांच युवकों ने नियम-कायदे को ठेंगा दिखाकर पहले
तो अपने कूपे में ही शराब पी और जब नशा चढ़ा तो ऐसा हंगामा किया कि यात्री परेशान
हो गए। हालात इस हद तक बिगड़ गए कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पड़ोस के कूपे में
चल रही दारू पार्टी में होने वाले हंगामे को रुकवाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। शराब
पी रहे युवक एक बार तो लोकसभा अध्यक्ष के निजी सहायक (पीए) से भी भिड़ गए। ट्रेन
के मथुरा जंक्शन पहुंचने पर हंगामा काट रहे युवकों को कूपे से उतार कर गिरफ्तार कर
लिया गया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट कोच के सी
कूपे में सफर कर रहे थे। ट्रेन दिल्ली से रात 11 बजे रवाना हुई। उनके बगल वाले
डी कूपे में दिल्ली और गुड़गांव के पांच युवक इंदौर जा रहे थे। ट्रेन चलते ही
इन युवकों ने
शराब पी और हुड़दंग करने लगे। इस पर बिड़ला परेशान हुए तो
उन्होंने अपने पीए राघवेंद्र को युवकों को समझाने को
भेजा। युवकों ने पीए की बात नहीं सुनी और उनसे भिड़ गए। इस पर
पीए वहां से उल्टे पांव लौट आये और लोकसभा अध्यक्ष को पूरा मामला बताया।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने पीए को रेलवे कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी देने को कहा। रात्रि 1.10 बजे ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी ने शराब के नशे में धुत्त पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने कूपे से शराब की बोतल, नमकीन, गिलास और कोल्ड ड्रिंक बरामद की। पकड़े गए युवकों को सोमवार को आरपीएफ ने कोर्ट में पेश किया। आरपीएफ प्रभारी सीबी प्रसाद ने बताया कि पांचों युवकों का ट्रेन में शराब पीने और हुड़दंग करने की धाराओं में चालान किया गया है। पुलिस के बताया कि पकड़े गए लोगों में विकास डागर (36) निवासी गोपाल नगर नजफगढ़ दिल्ली, राजीव (36) निवासी नजफगढ़ दिल्ली, प्रीतम (42) निवासी पतली हाजीपुर गुडग़ांव, मनोज (40) निवासी छावला नई दिल्ली और अमरप्रीत (40 निवासी) काकडोला फरुखनगर गुडग़ांव शामिल हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…