BareillyLive. बरेली के भीषण शीतलहर में आने के हालात के बीच जिला प्रशासन ने 27 व 28 दिसंबर को 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। लगातार बढ़ती सर्दी और शीतलहर को देखते हुए डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 27 व 28 दिसंबर को सभी 8वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ;आईएमडी ने बताया है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई जगह शीतलहर से गंभीर शीतलहर के हालात बने हैं। मौसम विभाग की भीषण शीतलहर से प्रभावित होने वाले जिलों की सूची में बरेली का नाम भी शामिल है।